Mithali Raj gets support from this cricketer over controversy | वनइंडिया हिंदी

2018-11-29 164

Former India Women's team coach Tushar Arothe has questioned Committee of Administrators member Diana Edulji for her double-standards in the Mithali Raj selection fiasco.Edulji had tried to brush aside controversies that arose after Mithali's omission from the playing XI for India's World T20 semifinal against England, saying nobody should question the decisions of the team management.Arothe, though, pointed out that Edulji had done exactly that after India had lost the Asia Cup final to Bangladesh in July

#MithaliRaj #TusharArothe #DianaEdulji

भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज को लेकर मचे बवाल के बीच अब पूर्व कप्तान तुषार अरोठे ने सीओए मेंबर डायना एडुलजी पर निशाना साधा है. दरअसल एडुलजी ने कहा था कि वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में मिताली राज को बाहर बिठाने का फैसला टीम मैनेजमेंट का फैसला था जिसमें दखल नहीं दिया जा सकता. अब अरोठे का कहना है कि कुआलालंपुर में खेले गए टी20 एशिया कप के दौरान फाइनल मुकाबले में पूजा वस्त्राकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. जब टीम वापस लौटकर आई तब डायना एडुलजी ने उन्हें, कप्तान हरमनप्रीत और सेलेक्टर शशि गुप्ता को बुलाकर वस्त्राकर को टीम में शामिल ना करने की वजह पूछी थी